Tag Archives: stop wasting food in shiv mandir

Standard

Untitled-1

हर साल महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हजारों लिटर दुध तथा अन्य पदार्थ शिवलिंग पर चढ़ाये जाते हैं। महाशिवरात्रि के अलावा भी श्रद्धालु श्री कल्याणेश्वर शिव मंदिर मंदिर में चढ़ावा चढाते हुए देखे जा सकते हैं।

पर क्या आप जानते हैं की ये सब खाद्य पदार्थ कहाँ जाते हैं? जी हाँ। यह दुध, दही, घी, शहद, अनाज पानी द्वारा बहा दिया जाता है। नागपुर में न जाने ऐसे कितने इंसान और लावारिस जानवर ऐसे हैं जिनका पेट हमारे द्वारा चढ़ाये गए और व्यर्थ बहा दिए गए अन्न से भरा जा सकता है।

भक्तों से नम्र निवेदन है की इस महाशिवरात्रि से अन्न का सदुपयोग करते हुए किसी जरूरतमंद की सहायता करें। भगवान भोलेनाथ तो आशुतोष हैं। उन्हें अपनी भक्ति से प्रसन्न कीजिये।

।। बम बम भोले ।।